मणीभद्र मेडिकोज के हेमंत जैन ने 11 हजार राहत कोष में जमा किये
आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले में टोटल लाॅकडाउन किया गया है। इस दौरान जरूरमंद परिवारों को भोजन एवं खाद्यान्न सामग्री का संकट न हो तथा उन्हें आसानी से राशन सामग्री प्राप्त हो सकें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा खोले गए राहत कोष में जिले के दान-दाताओं द्वारा अंशदान देकर सहयोग किया जा रहा है। जिससे कि जरूरतमंदों का मदद की जा सकें।मंगलवार को मणीभद्र मेडिकोज के संचालक हेमंत जैन पिता मांगीलाल जैन द्वारा जिला स्तरीय राहत कोष में 11 हजार रुपए का अंशदान अपनी ओर से जमा किया गया। जिन्हेें कलेक्टर संजय कुमार द्वारा प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।