आगर अलावा- आगर में शनिवार को कोरोना के संदिग्ध मिले है।मुल्तानी परिवार के मुजीब रहमान, रुबिया, जफर मुल्तानी को आइसोलेट किया गया है ।तीनो के सेम्पल लिया गया है वही तीनो को इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है।जफर मुल्तानी ने अपने परिवार के 30 लोगो के सकैनिंग कराने की बात जिला अस्पताल में कही है। वे कुछ दिन पहले अपनी माताजी का ईलाज कराने इंदौर गए थे।
मुल्तानी परिवार के 3 सदस्यों को किया आइसोलेट:इंदौर शिफ्ट करने की तैयारी:6 अप्रेल को इंदौर गए थे माँ का ईलाज करवाने