मुल्तानी परिवार के पांच लोग और कोरोना पाॅजीटिव:आगर में संख्या हुई 11
आगर-मालवा- आगर स्थित हाटपुरा निवासी पांच लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव मरीज जोबर अनास, जफर, शकीला मुल्तानी, रूबीया एवं मुजीबुल रहमान है। इस प्रकार जिले में कुल 11 कोरोना पाॅजीटिव है। जिनमें हाटपुरा आगर के 7 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव है।