नागदा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला:कर्फ्यू लगाया

उज्जैन-मोहसिन पिता अनवर उम्र 22 वर्ष निवासी जवाहर मार्ग नागदा  को 4 अप्रैल को सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहा 6- 7 अप्रैल की दरमियानी रात को उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए नागदा में कर्फ्यू का एलान आज सुबह कर दिया। बताया जाता है की उक्त युवक 2 अप्रैल को इंदौर के चंदन नगर से ट्रक में सवार होकर नागदा पहुंचा था। पॉजिटिव युवक के परिवार के 9 सदस्य को भी आइसोलेट किया गया है।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास