नगर के सभी वार्डाें का सर्वें कर, बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों को चिन्हित करे:जिन घरों में ताले लगे है, उनका सर्वे नहीं होने पर वहां क्राॅस मार्किंग करें

आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने मंगलवार को आगर नगर के सभी वार्डाें के लिए गठित सर्विलेंस टीम के सदस्यों की सीएमएचओ कार्यालय परिसर में खड़े-खड़े बैठक लेकर कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वें कर सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की जानकारी एकत्रित करना होगी।


उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी दो दिवस में सर्विलेंस टीम नगर के सभी वार्डाें का सर्वे करें। जिसमें बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों की चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जाए। उन्हें मौके पर आवश्यक दवाईयां भी वितरित करें। साथ ही इस दौरान परिवारों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, अपने घरों पर रहने एवं वायरस के लक्षण एवं सावधानी बरतने की जानकारी से अवगत कराया जाए। जिन घरों का सर्वे कर लिया जाए वहां चाॅक से मार्किंग करें, जिन घरों में ताले लगे है, उनका सर्वे नहीं होने पर वहां क्राॅस मार्किंग करें, ताकि उनका पुनः सर्वें किया जा सकें। कलेक्टर ने टीम के सदस्यों को समझाईश देते हुए कहा कि सर्वे कार्य के दौरान प्रोटोकाल का पालन करते हुए वायरस के संक्रमण को लेकर सभी आवश्यक सावधानी बरती जाए।


मुंह पर माॅस्क एवं हाथों में ग्लब्स का उपयोग करें। अनावश्यक किसी चीजों का न छुएं तथा दूरी बनाएं रखें। अपने हाथों को समय-समय पर सैनेटाईज करते रहे।बैठक के पश्चात दलों के सदस्यों को माॅस्क, ग्लब्स एवं सर्वें फार्म का वितरण भी किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. विजय सिंह, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता, मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 


 


 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम