नगर पालिका द्वारा नगर के वार्डो कि गई साफ सफाई एवं सेनेटाइज दवाइयों का छिड़काव
आगर मालवा- कोरोना वाइरस के संक्रमण से आमजन के बचाव को लेकर को नगर पालिका आगर के सफाई कर्मियों द्वारा नाना बाजार,पटमा गली,गोपाल मंदिर सरकार वाडा आदि में साफ सफाई की गई एवं सेनेटाइज दवाइयों का छिड़काव किया गया