नलखेड़ा कंटेनमेंट एरिया के लिए सिविल सप्लाय टीम का गठन 

आगर-मालवा- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन ने तहसील नलखेड़ा में कंटेनमेंट एरिया घोषित होने पर संबंधित क्षेत्र में अति-आवश्यक सामग्री की आपूर्ति  एवं डोर टू डोर डिलीवरी की प्लानिंग करने हेतु सिविल सप्लाई टीम का गठन किया है।
 जारी आदेशानुसार गठित टीम के प्रभारी सीएमओ भारत सिंह परिहार को बनाया गया है तथा सहायक के रूप में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योगेश राणावत रखा गया है। टीम में राजस्व निरीक्षक शौकत अली को सहायक प्रभारी वार्ड नंबर 1 बनाया गया है। साथ ही पटवारी जगदीश पाटीदार, देवेंद्र राठौर, महेश वर्मा, अविनाश शर्मा, लोकेंद्र पंचोली को सहायक वार्ड क्रमांक 1 बनाया गया है। इसी तरह राजस्व निरीक्षक मालती मर्सकोले को सहायक प्रभारी वार्ड नम्बर 2 तथा स्वच्छता प्रभारी राहुल बैरागी, पटवारी अजय सिंह खींची, राजवर्धनसिंह खींची, चिराग शर्मा, गोविंद पाटीदार, ललित सेन को वार्ड नंबर दो के लिए सहायक बनाया गया है। उक्त अधिकारी अपने प्रभाव क्षेत्र में अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के आवश्यकतानुसार ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। 


घर-घर स्वास्थ्य जांच हेतु सर्विलेंस टीम का गठन
अनुविभागीय अधिकारी  मनीष जैन द्वारा तहसील नलखेड़ा में वर्तमान स्थिति को प्रभावित कंटेनमेंट एरिया में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण हेतु सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। 
 गठित टीम के प्रभारी बीएमओ विजय यादव मोबा. 94259 38733 बनाया गया है तथा सीडीपीओ अनूप श्रीवास्तव 9406678691 को सहायक प्रभारी बनाया गया है। उक्त अधिकारी कलेक्टर द्वारा गठित स्वास्थ्य जांच टीम के द्वारा उक्त कार्य करवाना सुनिष्चित करेंगे एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तत्काल प्रभारी को देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की आवष्यकतानुसार ड्यूटी लगाना सुनिष्चित करेंगे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम