नलखेड़ा के बाद सुसनेर के ग्राम पायली से निकला पॉजिटव
आगर मालवा- बुधवार का दिन आगर जिले के लिए कोरोना के लिहाज से बेहतर नही रहा।सुबह नलखेड़ा में 3 जमाती पॉजिटिव निकले ओर दोपहर में सुसनेर के ग्राम का व्यक्ति पॉजिटिव निकला।
अब तक जिला पूरी तरह सुरक्षित था।मगर बुधवार को जब अधिकतर लोगों की नींद खुली तो नलखेड़ा के 3 जमातियों के पॉजिटिव होने की खबर से हेरत में पड़ गए।दरअसल इनकी पॉजिटिव रिपोर्ट मंगलवार देर रात को ही आ गई थी।बुधवार दोपहर को एक और कोरोना पॉजिटिव निकला। ग्राम पायली,सुसनेर निवासी 37 वर्षीय युवक मांगीलाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले मे अब तक 4 कोरोना पोसिटिव मिले है।