नलखेड़ा की मस्जिद में छुपे थे दिल्ली के 1 दर्जन लोग:पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा:FIR दर्ज

आगर मालवा-पुलिस ने नलखेड़ा की एक मस्जिद में छापा मारकर दिल्ली के 12 लोगो को पकड़ा है।इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी मनोज सिंह को इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली थी कि 20 दिन पहले दिल्ली से भोपाल होते हुए कुछ लोग नलखेड़ा पहुंचे थे।वे वहा स्‍थानीय मस्जिद में रुके हुए हैं। इन लोगों के बारे में किसी ने  प्रशासन को सूचित नहीं किया था।इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मस्जिद में दिल्ली से आकर रुके 12 लोगों को पकड़ा है।पुलिस के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और स्‍थानीय प्रशासन की टीम भी मौजूद थी।मस्जिद से पकड़े गए सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रारंभिक मेडिकल चेकअप किया गया है। जिसमें फिलहाल सबकुछ सामान्‍य मिला है।प्रशासन ने इन सभी लोगों को नलखेड़ा के कन्या छात्रावास में बनाए गए अस्थाई कैंप में क्‍वारंटाइन के लिए रखा है।नलखेड़ा पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण काल में जानकारी छुपाने और धारा 144 के उल्‍लंघन के साथ-साथ आईपीसी की धारा 188, 269, 217 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ये लोग यहा क्यो आये।और इनके इरादे क्या है इस हेतु पड़ताल जारी है।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास