नरवल में 10 जरूरतमंद परिवारों को वितरित की सामग्री
आगर मालवा-अगर किसी को जरूरतमंदों की सेवा करनी हो तो उसे कहने की आवश्यकता नही पड़ती है।सहयोग करने वाला व्यक्ति दुसरो के दुख को बांटने के लिए खुद ही पहुँच जाता है।ऐसा ही व्यक्तित्व है समाजसेवी सुरेश बैरागी।दुसरो के दुखो में साथ खड़े होकर उन्हें बाटने की कला में बैरागी में कूट कूट का भरी हुई है।कोरोना महामारी के चलते आगर भी लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा।श्री बैरागी नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रमीणों को भी सहयोग कर रहे है।नदी वाला डेरा के मजदूरों,कालबेलिया डेरा,ग्राम झलारा के बाद आज ग्राम पंचायत नरवल में 10 परिवार को राशन सामाग्री वितरित की गई। सुरेश बैरागी झलारा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष आगर प्रेम यादव, युवा मोर्चा जिला मंत्री मनोज परमार,युवा मोर्चा आगर मंडल अध्यक्ष गौरव जैन उपस्थित थे।