पूर्व विधायक ने निर्धन गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की
आगर मालवा-कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहे।इसे लेकर जिला प्रशासन सहित शहर के कई संगठन कार्य कर रहे है। लोगों द्वारा गरीब परिवारों को आवश्यक खाद वस्तुएं बाटी जा रही है। शुक्रवार को ग्राम पिपलोनकलां में निर्धन गरीब परिवारों को आटा, आलू,प्याज,लहसुन वितरित किए गए।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण यादव,संजय फुलेरा,एलकारसिंह सौंलकी,डां. मोहनलाल मकवाना, लेखराज फुलेरा,कालुसिंह यादव, पप्पू प्रजापत,संजय यादव, विक्रम वर्मा,हरिनारायण यादव उपस्थित थे।