प्रदेश के बाहर लाॅकडाउन में फंसे जिले के मजदूरों की जानकारी कन्ट्रोल रूम पर दें


आगर-मालवा- प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लाॅकडाउन में राज्य के बहार विभिन्न राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का निर्णय लिया हैं।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा है कि जिले के नागरिक जो मजदूरी के लिए बाहर राज्यों में गए है तथा लाॅकडाउन के कारण उन्हें वही रूकना पड़ा है, उनकी जानकारी आगामी दो दिवस (26 अप्रैल तक) कन्ट्रोल रूम दूरभाष 07362-292100, 292101 पर दें, ताकि उन मजदूरों को बिना किसी परेशानी के सुरक्षित रूप से उनके घर वापस लाने की व्यवस्था की जा सकें। ऐसे मजदूरों की जानकारी परिवार के सदस्य या अन्य जो जिले निवासरत है वे तत्काल मजदूर का नाम, पता एवं मोाबाईल नम्बर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे की उन्हें अतिशीघ्र लाया जा सकें।


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर