प्रशासन द्वारा सुसनेर में गरीब एवं निराश्रित लोगों को किया गया राशन का वितरण
आगर मालवा- संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित एवं गरीब परिवारों को भोजन पैकेट एवं राशन सामग्री देकर मदद की जा रही हैं, ताकि उन्हें परेशानी न झेलना पड़ें। प्रशासन द्वारा निरन्तर ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई जाकर उन्हें जरूरी खाद्यान्न सामग्री प्रदाय की जा रही है। गुरुवार को सुसनेर में गरीब एवं निराश्रित लोगों को राशन सामग्री के 50 पैकेट वितरित किए गए। जिसमें आटा, दाल, चावल सहित जरूरी राशन सामग्री दी गई है। इस दौरान उन्हें घर पर ही रहकर, एक-दूसरे से दूरी बनाएं रखने को कहा गया है।