प्रवासी मजदूरों को बांटे भोजन पैकेट
आगर मालवा- कोविड-19 को लेकर किए लाॅकडाउन में कोई प्रवासी मजदूर, निराश्रित भूखा न रहे है। इसके लिए जिला प्रषासन द्वारा ऐसे लोगों से पूछताछ कर उन्हें भोजन पैकेट एवं जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बुधवार को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजली जोसेफ एवं बडौद जनपद सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार ने जनपद बडौद के राजस्थान बॉर्डर स्थित ग्राम रामनगर, महुडिया और बापचा स्थित राधा स्वामी सत्संग में रह रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया गया। साथ ही गांवों के गरीब निराश्रित व्यक्तियों को राशन सामग्री भी वितरित की गई। इस दौरान लोगों को वायरस के संक्रमण से बचने हेतु घर पर ही रहने की समझाईश दी गई।