पुलिस सेवा के कर्तव्य निर्वहन के दौरान भी कर रहे सेवा कार्य

आगर मालवा-कोरोना महामारी के चलते आगर थाने पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जुगल किशोर सोनी जो इस समय गोपाल मंदिर पर अपनी सेवा दे रहे है।ड्यूटी के साथ-साथ मानव सेवा मे पीछे नही है।अपने कर्तव्यों के दौरान उन्होंने आज मिशाल कायम करते हुए अपनी तरफ से महावीर सेवा समिति के माध्यम से भोजन के पेकेट,   नमकीन पूडी,सब्जी,चटनी गरीब बस्ती,असहाय निशक्तजनो,और इस महायज्ञ मे सेवा कार्य मे लगे   प्रशासन एवं नगर पालिका कर्मचारी को महावीर सेवा समिति  द्वारा वितरित करवाया।  गौ माता श्वान तथा बंदरो को 500 रोटी, 2 क्विंटल चापड, खिलाया गया । उनके इस कार्य की भूरि भूरी प्रंशसा की जा रही है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार