रोजगार सहायको ने राहत कोष में दिया अपना दो दिन का वेतन


आगर-मालवा-जिला स्तर पर खोले राहत कोष में जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिवों ने अपने वेतन से 2 दिवसीय वेतन दिया गया है। जिले के 227 रोजगार सहायकों द्वारा एक लाख रुपए की राशि कलेक्टर  संजय कुमार को राहत वितरण हेतु प्रदान की गई है। 
गौरतलब है कि 24 मार्च को भी पूरे प्रदेश के सहायक सचिवों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दो दिवस की वेतन लगभग एक करोड़ रुपए की राशि जमा करवाई गई थी। रोजगार सहायक पंचायतो में भी 24 घंटे सेवा दे रहे है। गांवों में प्रवासी मजदूरों की देख रेख कर रहे है एवं संदिग्धों की जांच करवा रहे है। संकट के समय आमजन के साथ एवं प्रशासन के साथ पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। उक्त जानकारी रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव संघ के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष योगेश व्यास द्वारा दी गई है। 


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर