सांसद सोलंकी ने की कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा:जिले में वायरस से आमजनता की सुरक्षा के दृृष्टिगत आवश्यकता अनुरूप कदम उठाए

आगर-मालवा- सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने सोमवार को नवीन कलेक्टर भवन के सभाकक्ष जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस को लेकर आगर जिले में की गई तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद को पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में विधायक सुसनेर विक्रम सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजली जोसेफ, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सकलेचा, एसडीएम मनीष जैन, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय,दिनेश परमार आदि उपस्थित थे। 
कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी भारत सरकार की गाईड लाईन अनुसार सभी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। जिले में वायरस के फैलाव की रोकथाम एवं आम जनता के बचाव को लेकर एहतियाति कदम उठाए जा रहें। आमजन से सोशल डिस्टेसिंग के मापदण्डों का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है। मरीजों के जांच कर उनके सैम्पल लेने, जरूरमंदों एवं प्रवासी लोगों को भोजन वितरण करने सहित अन्य अलग-अलग कार्याें के लिए टीमों का गठन किया गया है। वायरस संबंधी सूचनाओं के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 24*7 संचालित है। जिले में लागू प्रतिबंधात्मक आदेशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है। लोगों को जरूरी सामग्री मुहैया डोर-टू-डोर मुहैया करवाई जा रही है। जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव मिलें है,उन्हें 0.5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले एरिया को कंटेनमेंट घोषित किया गया है तथा सभी घरों के सदस्यों को होम आइसोलेशन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरन्तर सर्वें कर सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों का चिन्हांकन कर उनकें सैम्पल लिए जा रहे है। चिन्हित मरीजों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। ऐसे क्षैत्रों में आवगमन पूर्णत: प्रतिबंधित है।


लोगों को जरूरी सामग्री घरों पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। जिले की समस्त सीमाओं को सील किया गया है। गांवों से अन्य जिलों एवं राज्यों की सीमा में जाने वाले कच्चे, पक्के एवं पगडंडी को बांस, बल्लियों से बंद किया गया है। इमरजेंसी सेवा मे लगे सभी शासकीय सेवकों को स्वास्थ्य को पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर डयूटी के दौरान सावधानी बरतने हेतु अवगत कराया जा रहा है। 
सांसद सोलंकी ने कहा कि जिले में  प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंदों को वितिरित होने वाले भोजन गुणवत्तापूर्ण हों तथा समय पर भोजन पैकेट उपलब्ध करवाएं। भोजन बनाने के कार्य निगरानी में किया जाए।  जिले में वायरस से आमजनता की सुरक्षा के दृृष्टिगत आवश्यकता अनुरूप कदम उठाए जाएं। आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात सेवकों को हौसला अफजाई करें। उनकी समय-समय पर जांच करवाते रहें एवं जरूरी कीट उपलब्ध कराएं।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया