सड़क पर हवाखोरी कर रहे पांच लोगों को पकड़ा

आगर मालवा-आज 15 अप्रैल को  आगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया।राधेश्याम पिता मोहनलाल  उम्र 28 निवासी अर्जुन नगर, रफीक मुल्तानी पिता नूर खान मुल्तानी उम्र 29 निवासी अर्जुन नगर, मोहम्मद खुर्शीद पिता रियाज अहमद उम्र 58  निवासी उज्जैन रोड, प्रभुलाल पिता ओंकार लाल उम्र 45  निवासी अयोध्या बस्ती, जगदीश पिता बापूलाल उम्र 35  निवासी ग्राम काकर के खिलाफ कार्यवाही की गई।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा