साइकिल ख़रीदने के लिए एकत्रित राशि दी दान

आगर मालवा-अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में हितेष जैन के पुत्र 12 वर्षीय आरुष जैन ने अपने जन्म दिवस पर परिवार सहित उपवास रखकर,नई साइकिल खरीदने ओर जन्म दिवस की पार्टी के लिए संग्रहित किये गए रुपयों को महावीर सेवा समिति को देकर निराश्रित,असहाय, विक्षिप्त जन को भोजन करने का लाभ प्राप्त किया।मुखबधित श्वान,वानर तथा गौमाता को 500 रोटी तथा 40 किलो चापड़ खिलाया गया।आज के इस पुनीत कार्य के लाभार्थी हितेश जैन रहे। इस पुण्य कार्य मे सहयोग प्रदान करने पर महावीर सेवा समिति द्वारा जैन परिवार का आभार व्यक्त किया गया।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा