समाजसेवी सुरेश बैरागी ने आगर के विभिन्न वार्डो सहित सुमराखेड़ी में वितरित किया राशन

आगर मालवा-जैसे-जैसे लॉकडाउन का समय बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे जरूरतमंदो की संख्या भी बढ़ने लगी है।रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कमी से गरीब तबका खासा परेशान है।


समाजसेवी सुरेश बैरागी ने शब्द संचार से चर्चा करते हुवे बताया कि उनके पास अभी भी प्रतिदिन जरुरतमंदो की जानकारी आ रही है।जितना संभव हो सके उतनी मदत वे अपनी टीम के साथ कर रहे है।कल बुधवार को आगर के विभिन्न वार्ड के 9 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई।वार्ड 3 में 3, वार्ड 15 में 3, वार्ड 16 में 2, व वार्ड 7 में 1 परिवार को खाद्य सामग्री 5 किलो आटा एवं सब्जी के पैकेट वितरित किए गए।
आज गुरुवार को ग्राम सुमराखेड़ी में 4 निराश्रित महिलाओ, टावर स्थित गुरुदेव सहित कुल 5 परिवार जो बुजुर्ग हैं उनको राशन ,आटा ,आलू, प्याज दिया गया।राशन के अभाव में दुःखी महिलाए बहुत खुश हुई। गुरुदेव ने कहा भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति मिले।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम