संक्रमण से बचाव हेतु गावों में सावधानी संदेश दे रहे प्रचार वाहन
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.विजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रचार वाहनों के माध्यम जिले के चारो विकास खंडों के समस्त गांवों में सावधानी संदेशों का सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। साथ ही जिले में पेम्पलेट, फ्लैक्स, बैनर आदि के द्वारा सावधानी संदेश आमजन में निरन्तर जारी है। आगर मालवा के 15 गावों में प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को लॉक डाउन में घर में रहने की समझाइश दी गई एवं कोरोना वाइरस से बचाव सुरक्षा हेतु सावधानी संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।