सेवानिवृत्त शिक्षिका ने 51 सौ रुपए की राशि जिला स्तरीय राहत कोष में दी
आगर-मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण में राहत एवं बचाव के लिए खोले गए जिला स्तरीय राहत कोष में सोमवार को सेवानिवृृत्त शिक्षिका शुभद्रा सुराणा पति ऋषभचंद्र सुराणा निवासी पंचवटी काॅलोनी आगर ने 5100 रुपए की राशि जिला स्तरीय राहत कोष में जमा करने हेतु कलेक्टर संजय कुमार को चैक प्रदाय किया गया है।