शिवराज के मंत्री मंडल में पांच मंत्रियों ने ली शपथ:फिलहाल अलग अलग संभागों का दायित्व सौंपा

भोपाल-राज्यपाल  लालजी टंडन ने आज राजभवन में राज्य मंत्री-मण्डल के पाँच मंत्रियों डॉ. नरोत्तम मिश्रा,  तुलसी सिलावट,  कमल पटेल,  गोविंद सिंह राजपूत और सुश्री मीना सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  बी.डी.शर्मा, विधायकगण, अन्य जन-प्रतिनिधि और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी उपस्थित थे।शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के सांदीपनि सभागार में गरिमापूर्वक आयोजित किया गया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया।


मुख्यमंत्री शिवराज मंत्रिमंडल में सभी मंत्री बिना विभाग के रहेंगे  सभी  मंत्रीयो को 2-2 संभाग   आवंटित किए  गए हैं ।सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे ,3 मई के बाद पुनः मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और उस समय फिर विभागों का वितरण संभावित है।नव नियुक्त मंत्री  नरोत्म मिश्रा  ने  प्रेस कांफ्रेंस में कहा  की नगरीय इकाई क्षेत्र में  प्रशासनिक समितियों बनाई जाएगी इनका  कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा इन मंत्रीयो को संभाग आवंटित किए  गए हैं । नरोतम मिश्रा  को भोपाल तथा उज्जैन संभाग,  तुलसी सिलावट इन्दोर तथा सागर संभाग के प्रभारी, कमल पटेल जबलपुर, नरमदा पुरम संभाग, गोविंद सिंह राजपूत चंबल ओर ग्वालियर  मीना  सिंह रीवा तथा शहड़ोल संभाग का प्रभारी  बनया गया है


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया