शुक्रवार को 44 किसानों से 1000 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी
आगर-मालवा:कृषि उपज मंडी आगर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सालरी, महुडिया व पांचारूण्डी के कृृषक की गेहू उपज की खरीदी की गई। उक्त तीनों पंचायतों के 44 कृषकों से लगभग 1031 क्विंटल गेहूं मंडी व्यापारियों द्वारा क्रय किया गया। क्वालिटी अनुसार गेहूं का 1626 से 1890 तक विक्रय भाव रहा है।