सिविल सप्लाय टीम का गठन
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने जिला आगर को कंटेनमेंट एरिया घाषित होने पर संबंधित क्षेत्र में अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति एवं डोर-टू-डोर डिलेवरी इत्यादि की प्लानिंग करने हेतु सिविल सप्लाय टीम का गठन किया गया है। जारी आदेशानुसार गठित टीम के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर सैयत अशफाक अली मोबा. 9425948788 को बनाया गया है। टीम में अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे मोबा. 9575163885, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुम्भकार मोबा. 9425622002 को सहायक के रूप में रखा गया है।