उड़ीसा एवं इंदौर से आये ग्रमीणों की मालीखेड़ी पहुँचकर की जांच

आगर-मालवा- पुलिस प्रशासन को सूचना प्राप्त होने पर शनिवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरिवन्द विश्वनार, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार, डाॅ. राकेश पाटीदार ने ग्राम मालीखेड़ी जाकर मेहरबान पिता करणसिंह  उसकी पत्नि भगवन्ता मालवीय एवं अन्य सदस्य मंजू मालवीय, युवराज से पुछताछ की तथा प्रारंभिक जांच में उनमें सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण नहीं पाए गए। मेहरवान इन्दौर में रहकर नौकरी करता है विगत दिनों 15 दिवस से इन्दौर से मालीखेड़ी आकर रह रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उक्त चारों सदस्यों को एम्बूलेंस से जांच हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। 
इसी तरह एक अन्य सूचना पर मालीखेड़ी निवासी नारिस खान पिता गुल मोहम्मद जो कि दो माह पूर्व उड़ीसा राज्य से आया है। उसकी भी जिला चिकित्सालय में जांच करवाई गई। जिसमें कोई लक्षण नहीं पाया गया है। उसे होम कोरेन्टाईन मे रहने को कहा गया है। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया