उज्जैन में कोरोना का कहर 6 नये व्यक्ति पॉजिटिव
उज्जैन।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि प्राप्त हुई रिपोर्ट में उज्जैन शहर के छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आये है। इनका उपचार जारी है। जो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं उनमें रामप्रसाद भार्गव मार्ग के 62 वर्षीय पुरुष, सरदार पटेल कॉलोनी की 25 वर्षीय युवती',निकास चौराहे के 65 वर्षीय पुरुष तथा रविंद्र नाथ टैगोर के 15 वर्षीय किशोर , 45 वर्षीय पुरुष एवं 24 वर्ष की स्त्री शामिल है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल की दुखद मृत्यु हो गई है।