वल्लभाचार्य जी की जयंती मनाई गई
आगर मालवा-महाप्रभु श्रीमद वल्लभाचार्यजी का 543 वाँ प्राकटय उत्सव सभी वैष्णव परिवारों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पुष्टिमार्गीय हवेलियो में आम के पत्तों से बंदनवार बांधी गई ।प्रभुश्री को तिलक लगा बधाई के कीर्तन गाये गये।शाम को सभी परिवारों में महाप्रभुजी उपरान ओड़ा कर मंडली(कीर्तन) किये।वल्लभाचार्यजी के दिव्य जीवन चारित्र एवं देवी जीवों को जो दिव्य उपदेशामृत प्रदान किये उस का रसपान किया।पश्चात आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।यह जानकारी प्रमोद जोशी ने दी।