04 मई 2020 को ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी        

21 जून 2020 तक भारत में ये वायरस लाखों लोगों में पहुंच सकता है एवं 21 जून 2020 तक इंदौर , मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , चेन्नई , हैदराबाद , बेंगलुरु , हरिद्वार , मेरठ , मथुरा , बरेली , गाजियाबाद , आगरा , कानपुर , पटना , रायपुर , चंडीगढ़ , अहमदाबाद , सूरत , बड़ौदा , गांधीनगर , भावनगर , सोनीपत , फरीदाबाद , रांची , भोपाल , ग्वालियर , जबलपुर , सोलापुर , औरंगाबाद , आकोला , जलगांव , जालंधर , पटियाला , लुधियाना , अमृतसर , कोटा , अजमेर , अलवर , भरतपुर , नागौर ,  जयपुर , जोधपुर , उदयपुर , भीलवाड़ा , लखनऊ जैसे शहरों में एवं बिहार एवं पश्चिम बंगाल एवं आसाम राज्य में रहने वाले लोगों को विशेषकर बेहद संभलकर चलने की जरूरत , इसके अलावा भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में 04 मई 2020 से लेकर 23 सितंबर 2020 तक कोरोना वायरस एवं कोरोना जैसे अन्य कई तरह के वायरसों से जनहानि का सामना भी करना पड़ सकता है एवं आज से ठीक अगले 11 दिनों तक यानी 15 मई 2020 तक भारत के लिए है बहुत भारी यानी लगभग 15 मई 2020 तक तीव्र गति से भारत में यह वायरस बढ़ेगा और 16 मई 2020 से लेकर 21 जून 2020 के मध्य तक देश में यह वायरस कई जगहों पर तेज गति से बढ़ेगा तो कई जगहों पर कम होकर यह वायरस धीरे धीरे खत्म होकर शून्य भी हो जाएगा यानी ईसीजी  जैसे यह वायरस पूरे देशभर में चलेगा , परंतु लॉक डाउन की अनदेखी होने से यानी सोशल डिस्टेंसिंग की कमी रहने से यह वायरस आज से ठीक आने वाले 63 दिनों तक यानी 06 जुलाई 2020 तक भी भारत से पूरी तरह खत्म नहीं हो पायेगा यानी इसके बाद भी यह वायरस भारत से पूरी तरह से नहीं जा पाएगा ओर 23 सितंबर 2020 तक जाकर भारत में यह वायरस कंट्रोल में आएगा , इसके अलावा लॉक डाउन की बात करें तो जहां तक संभव है लॉक डाउन आगे 26 मई तक या 31 मई 2020 तक या 14 जून 2020 तक या आगे पूरे जून महीने तक जा सकता है , ऐसे योग बनते नजर आ रहे है यदि कई जगहों पर लॉक डाउन खुला भी तो आंशिक ही खुलेगा यानी लॉक डाउन जून 2020 तक पूरी तरह से देश में नहीं खुल पाएगा , इसके अलावा सरकार ने ग्रीन जोन खोल तो दिए है लेकिन कई ग्रीन जोन भी सोशल डिस्टेंसिंग के अभाव में आज से ठीक आने वाले 48 दिनों के भीतर यानी 04 मई 2020 से लेकर 21 जून 2020 के मध्य तक बहुत जल्द हो सकते है रेड जोन में परिवर्तित , इसके अलावा आज से ठीक आने वाले 48 दिनों तक भारत में 21 जून 2020 तक इंदौर , मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , चेन्नई , हैदराबाद , बेंगलुरु ,  हरिद्वार , मेरठ , मथुरा , बरेली , गाजियाबाद , आगरा , कानपुर , पटना , रायपुर , चंडीगढ़ , अहमदाबाद , सूरत , बड़ौदा , गांधीनगर , भावनगर , सोनीपत , फरीदाबाद , रांची , भोपाल , ग्वालियर , जबलपुर , सोलापुर , औरंगाबाद , आकोला , जलगांव , जालंधर , पटियाला , लुधियाना , अमृतसर , कोटा , अजमेर , अलवर , भरतपुर , नागौर ,  जयपुर , जोधपुर , उदयपुर , भीलवाड़ा , लखनऊ जैसे शहरों में एवं बिहार एवं पश्चिम बंगाल एवं आसाम राज्य में रहने वाले लोगों पर ये संक्रमण उग्र रूप ले सकता है , अतः ऐसी जगह पर रहने वाले लोगों को विशेषकर बेहद संभलकर चलना होगा , इसके अलावा जहां लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं उन लोगों को वापस भी ये वायरस दुबारा हो सकता है , कोरोना से मुक्त हुए वे लोग विशेषकर अपना ध्यान रखें और बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें , किन्तु आज से ठीक आने वाले 48 दिनों तक भारत में भी यानी 21 जून 2020 तक इस वायरस के संक्रमण लाखों लोगो तक पहुंचने के योग बन रहे हैं लेकिन 21 जून 2020 के बाद या 06 जुलाई 2020 के बाद उपरोक्त दिए गए शहरों में इस वायरस से लगाम लगना शुरू हो जाएगी , राजस्थान में अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा के अनुसार इस समय ज्योतिषीय आंकड़ों को देखे तो राहु इस समय मिथुन राशि में चल रहे है जो 23 सितंबर 2020 तक रहेंगे और मिथुन राशि में राहु हमेशा दुनिया भर में वायरसों से या अन्य तरीकों से आतंक जरूर मचाता रहा है , भारत में लॉक डाउन होने के बावजूद भी कई शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई है अतः सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना में कमी रहने से भारत में भी यह कोरोना वायरस का संक्रमण 06 जुलाई 2020 से भी आगे जाकर 23 सितंबर 2020 तक इस वायरस के फैलने का योग बनता दिख रहा है , नाहटा की भविष्यवाणियों के PART THIRD - दिनांक 10 मई 2020 को एवं PART FOURTH - दिनांक 15 मई 2020 को एवं PART FIFTH - दिनांक 20 मई 2020 को एवं PART SIXTH - दिनांक 25 मई 2020 को एवं PART SEVENTH - दिनांक 30 मई 2020 को हमारी फेसबुक आईडी " dilip nahta beawar " पर अपलोड करके लांच की जाएगी , जिसमें आने वाले समय में दुनिया भर में होने वाली विभिन्न प्रकार की घटनाओं को भविष्यवाणियों के रूप में दर्शाया जाएगा , जिसे आप अवश्य पढ़े , इसके अलावा पूर्व में हमारे द्वारा की गई कोरोना वायरस की भविष्यवाणी का * PART ONE  - 04 अप्रैल 2020 को इसी फेसबुक आईडी " dilip nahta beawar " पर प्रकाशित हो चुका था , जिसे आप हमारी फेसबुक आईडी " dilip nahta beawar " पर जाकर देख सकते हैं , इसके अलावा नाहटा ने 06 अप्रैल 2020 से महावीर जयंती के दिन से लेकर लगातार लॉक डाउन तक देशभर को घर बैठे बैठे ही निशुल्क हस्तरेखा देखकर ज्योतिषीय परामर्श दिया गया है , इससे पहले 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन लगा था , उसके बाद 03 मई 2020 तक लॉक डाउन बढ़ गया , अतः नाहटा ने 28 दिनों तक लगातार यानी 06 अप्रैल 2020 से लेकर 03 मई 2020 तक घर बैठे बैठे ही देशभर को अपनी निशुल्क सेवाएं दी है और आगे भी जब तक लॉक डाउन है तब तक यानी 17 मई 2020 तक या उससे भी आगे लोक डाउन तक घर बैठे बैठे ही नाहटा ने अपनी तरफ से निशुल्क सेवाएं देशभर को देते रहने का फैसला किया है , गौरतलब है कि 06 अप्रैल 2020 महावीर जयंती से लेकर 03 मई 2020 तक नाहटा के पास देशभर से लगभग हजारों की तादाद में व्हाट्सएप मैसेज आए हैं , जिसे नाहटा ने अपनी पूरी लगन एवं निष्ठा से लोगों को उनके प्रश्नों का उत्तर दिया है , नाहटा का मानना है कि हर एक व्यक्ति पर उनकी जन्मतिथि को एवं उनके प्रश्नों को एवं उनके हाथ में स्थित रेखाओं को समझकर जबाब देने में कम से कम 20 मिनट लग जाते हैं और हर एक घंटे में 03 आदमी के पूछे गए सवालों का उत्तर ही दे पाते है , इस कारण पूरे दिन में 50 लोगों को ही देख पा रहे हैं इसलिए पिछले 28 दिनों के भीतर जीतने मैसेज नाहटा को मिलें है उनमें से शेष बच गए मैसेजों के जवाब नाहटा 31 मई 2020 से पहले पहले जरूर दे देंगें और आज से फिर यानी 04 मई 2020 से नाहटा ने देशभर को निशुल्क सेवाएं देने का फैसला किया है जिसमें अब आप केवल एक ही क्वेश्चन व्हाट्सएप कर सकेंगे , ओर 04 मई 2020 के बाद नए आने वाले व्हाट्सएप मैसेजों का जवाब 01 जून 2020 से लेकर 30 जून 2020 के मध्य तक यानी 04 मई 2020 के बाद आने वाले सभी मैसेजों का जवाब 30 जून 2020 से पहले पहले सबको जरूर दिया जाएगा , जिसके लिए आप हमें व्हाट्सएप मैसेज डालने हेतु निम्न बातें का ध्यान जरूर रखें ★ ( 01 ). अपने हाथ में स्थित हथेली की अपने मोबाइल से तीन-चार फोटो खींचकर भेजें * यदि पुरुष है तो राइट हैंड की फोटो भेजें और * यदि महिला है तो लेफ्ट हैंड की फोटो भेजें ★ ( 02 ). आपका नाम लिखकर भेजें ★ ( 03 ). आप कहां रहते हैं उस स्थान का नाम लिखकर भेजें ★ ( 04 ). आपकी जन्म तिथि यानी जन्म दिनांक लिखकर भेजें ★ ( 05 ). आपका कोई एक क्वेश्चन ( प्रश्न ) लिखकर भेजें ★ ( 06 ). आप सभी मैसेज हमारे दिए जा रहे व्हाट्सएप नंबर ( 8769002100 ) पर ही भेजें ★★★★★ विशेष नोट .... नाहटा की भविष्यवाणियां प्रकाशित होने के बाद देश का कोई भी ज्योतिषी यदि नाहटा द्वारा प्रदत भविष्यवाणियों की कॉपी करके अपने नाम का टाइटल लगाकर अपने नाम से फॉरवर्ड करता है या इन भविष्यवाणियों को तोड़ मरोड़ करके अपना नाम लगा करके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कहीं पर भी प्रकाशित करता हुआ पाया गया तो वह कानूनी रूप से दंड का भागी होगा , इसके लिए वह ज्योतिषी स्वयं जिम्मेदार होगा और लॉक डाउन हटने के तुरंत बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है क्योंकि इन सभी भविष्यवाणियों का सर्वाधिकार फेसबुक पर नाहटा के पास सुरक्षित रूप से मौजूद है  ।। ■■ जय गुरु हस्ती - जय पद शरणम् ■■ ।। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार