13 मई से दुकाने खोलने का कार्यक्रम प्रस्तावित:आपत्ति एवं अभिमत प्रस्तुत करे

आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार ने 13 मई से दुकानों के खुलने का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिस पर किसी को कोई आपत्ति या अभिमत प्रस्तुत करना हो तो वह संयुक्त कलेक्टर सैय्यद अशफाक अली मोबा. 9425948788 एवं भू-अधीक्षक राजेश सरवटे के मोबा. 9575163885 पर प्रस्तुत कर सकते है। 
जारी कार्यक्रम अनुसार 13 मई से सम दिवस में प्रातः 09 बजे 03 बजे तक किराना, मसाला, पर्चुन एवं पशुचारा से संबंधित दुकान, बेकरी, नमकीन निर्माण एवं विक्रय संबधी दुकाने तथा दोपहर 03 बजे से रात्रि 09 बजे तक कपड़ा दुकान, जनरल स्टोर्स, स्टेशनरी, फोटोकाॅपी, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रीक की दुकाने, लांड्री व प्रेस की दूकने, चश्मा व घड़ी, क्राॅकरी एवं चूड़ी दुकाने खुली रहेगी। 
इसी प्रकार विषम दिवस में 09 से 03 बजे तक इलेक्ट्राॅनिक्स, फोटो स्टूडियों, कृृषि, खाद-बीज, बिल्डींग मटेरियल, कांच का सामान व फ्रेमिंग दुकाने, आईल पेंटस, हारफूल, दोने-पत्तल, टेलर्स की दुकाने, फर्निचर, बर्तन की दुकाने, बेल्डिंग की दुकानें खुलेगी एवं दोपहर 03 बजे से रात्रि 09 बजे तक कृृषि यंत्र, ट्रर्रेक्टर सहित सभी प्रकार की रिपेयरिंग, मोटर मेकेनिक, ऑटो-पाॅर्टस व रिपेयरिंग गैरेज, मोबाईल सेलिंग व रिपेयरिंग, हार्डवेयर, स्कूल बेग व लेटर मटेरियल दुकाने, मोची की दुकाने, मोटर बाईडिंग की दुकाने खुली रहेगी।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम