306 कृषकों से 8253 क्विंटल गेहू की खरीदी
आगर-मालवा- बुधवार को कृषि उपज मंडी आगर में तीन ग्राम पंचायतों के किसानों की उपज की नीलामी की गई है। ग्राम पंचायतों में तनोड़िया, रणायरा राठौर, एवं जेतपुरा के 306 किसानों से 8253 क्विंटल गेहूं तथा 90 किसानों से चना, धनिया, मसूर, रायड़ा, तारामिरा, सोयाबीन, असालिया आदि की 1001 क्विंटल की खरीदी मंडी व्यापारियों द्वारा की गई है।