आगर का मुल्तानी मोहल्ला,  सुसनेर का पायली व नलखेड़ा के वार्ड 1एवं 4 कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त

 आगर-मालवा- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने जिले में घोषित तीन कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र में ग्राम पायली तहसील सुसनेर, वार्ड क्रमांक 01 एवं 04 नलखेड़ा तथा मुल्तानी मोहल्ला हाटपुरा आगर शामिल है। कलेक्टर ने सीएमएचओ के प्रतिवेदन सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों का मुक्त कर दिया गया है।
 जारी आदेशानुसार उक्त तीनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी समस्त प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए कोविड-19 से स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियां यथावत जारी रहेगी। क्षैत्रों में लाॅकडाउन एवं शासन/प्रशासन से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने के उपरान्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में अंतिम कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाॅजीटिव मरीज के सम्पर्क में आए एवं क्षेत्र की विगत तीन सप्ताह से सतत् निगरानी करने के पश्चात् सीएमएचओ द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन समाप्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।  जिले में अब दो क्षैत्र आलोट रोड़ बड़ौद एवं लोधापुर बड़ौद कंटेनमेंट क्षैत्र है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास