आगर निवासी सन्दीप महेश्वरी ने बनाई  हैंड फ्री सेनेटाइज मशीन 


आगर मालवा- कोरोना संक्रमण से आज संपूर्ण विश्व संघर्ष कर रहा है। इस महामारी से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा हैं। ताकि किसी न किसी प्रकार से इस बीमारी से आम नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके।
आम नागरिकों को इस वायरस के संक्रमण से बचाने एवं इसके विस्तार को रोकने के उद्देश्य से जिले के आगर छावनी निवासी संदीप माहेश्वरी ने हैंडफ्री  सेनेटाइज मशीन का निर्माण किया।जिसका आज कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर  संजय कुमार के समक्ष मशीन का डेमो प्रस्तुत किया  तथा इसके कार्य की प्रणाली बताई गई। कलेक्टर द्वारा मशीन के प्रशंसा की गई एवं कहा की हैंड फ्री मशीन जहां कम संख्या में कर्मचारी कार्यरत है  ऐसी कंपनियां फैक्ट्रियों आदि जगह पर उपयोग में लाई जा सकती है। साथ ही मशीन कि अनुमानित लागत भी 3000 रुपए के आस पास होने से  आमजन के लिए सुविधाजनक है।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास