आगर शहर में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने हेतु अधिकारियों की नियुक्ति

आगर-मालवा-अपर कलेक्टर एनएस राजावत ने कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जिले में जारी लॉकडाउन का आमजन से पालन करवाने हेतु आगर शहर के लिए क्षेत्रवार दो शिफ्टों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 
 जारी आदेशानुसार कलेक्टर कार्यालय, छावनी, रातडिया तालाब, एसडीओपी कार्यालय हेतु कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जयदेव गौतम(मोबा. 7000953009) की प्रथम शिफ्ट प्रातः 08 से दोपहर 03 बजे तक एवं जिला संयोजक आशा चौहान(9179960314) की द्वितीय शिफ्ट दोपहर 03 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है। 
 इसी तरह नाना बाजार, यादव मोहल्ला, घाटी नीचे, महांकाल मंदिर रोड़, लक्ष्मणपुरा, जमींदारपुरा, उज्जैन दरवाजा, सत्यनारायण गली के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोज भास्कर (9981846788) की प्रथम एवं जिला प्रबंधक एमपी एग्रो ओपी विजयवर्गीय (9425021570) की द्वितीय शिफ्ट के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सराफा बाजार, मस्जिद गली, कसाई मोहल्ला, मालीपुरा, हाटपुरा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के.के. अग्रवाल (9425083242) की प्रथम एवं अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू राजीव शर्मा (9406586677) की द्वितीय शिफ्ट में ड्यूटी लगाई है। अस्पताल चौराहा, बस स्टेण्ड, उज्जैन रोड़, मालीखेड़ी रोड़, आवर रोड़, विजय स्तम्भ, सब्जी मंडी के लिए जिला खेल अधिकारी शक्ति रावत (9407147534) की प्रथम शिफ्ट एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दिलीप डोंगरे (9131257207) की द्वितीय शिफ्ट तथा बड़ौद रोड़ चौराहा, विवेकानन्द कॉलोनी, टिल्लर कॉलोनी, विनायक सिटी हेतु उप संचालक कृषि आरपी कनेरिया (7553889914) की प्रथम एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग मुकेश कुमार मीणा (8109477121) की द्वितीय शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।
 जारी आदेश में ड्यूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि प्रतिदिन आवंटित क्षेत्रों में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाएं एवं समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रसारित करते हुए अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण हेतु अपने विभागीय वाहन का उपयोग करेंगे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार