आम जनता की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डाक विभाग द्वारा शुरू की गई "एनेबल पेमेंट सर्विस" बनी ग्रामीणों के लिए मददगार

आगर मालवा-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से उत्पन्न हुए संकट की घड़ी में आम जनता के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। आगर मालवा जिला प्रशासन भी लगातार इस महामारी से जिले वासियों को बचाने मैं पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है साथ ही नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है इन्हीं प्रयासों के तहत जिले में लॉक डाउन से प्रभावित आम जनता को अपनी सेवाएं देने में समर्पण भाव से डाक विभाग के कर्मचारी भी लगे हुए हैं।


डाक विभाग द्वारा ऐसे कठिन समय में स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त दवाइयों एवं आवश्यक डाक का विभिन्न विभागों ओर आम जनता तक तत्परता से वितरण किया जा रहा है। ग्राहकों को अल्प बचत संबंधी सेवाओं के साथ ही आमजनता को बैंकिंग लेनदेन में  की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने हेतु कलेक्टर  संजय कुमार के मार्गदर्शन में  डाक विभाग द्वारा एनेबल पेमेंट सर्विस शुरू की गई है इसके लिए जिले में पोस्ट मास्टर द्वारा 40 कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई है यह टीम गांव-गांव जाकर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ग्रामीण जनता को 10000 रुपए तक के भुगतान मोबाइल के माध्यम से कर रही है जिससे कि ग्रामीणों को अपने गांव में ही पैसा प्राप्त हो सके। एवं उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो  यह सेवा उन ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को दी जा रही है जिनके किसी भी बैंक के खाते आधार से लिंक है।
इस सुविधा के प्रारंभ हो जाने से छोटी छोटी राशि के लिए बैंक जाने वाले ग्राम वासियों को अपने लेनदेन के लिए बैंक तक भी जाने की जरूरत नहीं रही। डाक विभाग के कर्मचारी यो  द्वारा गांव में केंप लगाकर राशि का वितरण किया जा रहा है। एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है एवं ग्रामीणों को घर में  रहने तथा अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने कि सलाह भी दी जा रही है। 
पोस्ट मास्टर ने बताया कि अभी तक 5000 से ज्यादा हितग्राहियों को एक करोड़ से भी ज्यादा राशि का उनके ही ग्राम में भुगतान किया जा चुका है। इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं, वृद्धजन एवं दिव्यांग जन को हो रहा है। पोस्ट मास्टर श्री बाफना ने आमजन से इस  सेवा का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए यह पहल काफी मददगार साबित हो रही है ग्रामीण जनों का कहना है कि कोरोना महामारी में एक तरफ जहां हम लॉक डाउन मैं अपने-अपने घरों में है वही हमारी वित्तीय परेशानी को समझ कर पोस्ट ऑफिस की टीम हमारे गांव आकर हमारी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर रही है इस पहल के लिए हम पोस्ट ऑफिस की संपूर्ण टीम का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम