बडौद में फिर मिला पॉजिटिव:कल 10 लोग हुवे थे स्वस्थ

आगर मालव-पता नही क्यो आगर जिला कोरोना मुक्त होने की दिशा में अग्रसर होते हुवे पुनःमरीजो की संख्या को जोड़ लेता है।आज बड़ौद में एक पॉजिटिव मिला है।
सनद रहे कि कल आगर जिले के  10  कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर अपने घर वापस आये थे।बडौद की एक मात्र महिला पॉजिटिव थी और उसकी भी रिपार्ट नेगेटिव आ चुकी थी। ऐसे में आगर जिला जल्द ही ग्रीन झोन में शामिल होने की और अग्रसर था।इसी बीच आज बुधवार सुबह बडौद में एक और पॉजिटिव मिलने की सूचना है।  बडौद में सद्दाम 25 वर्षीय (लोधापूरा बडौद) की रिपोर्ट आई है।हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी पुष्टि नही हुई है।गौरतलब रहे की इससे पहले भी जिला ग्रीन झोन में था।तभी एक के बाद एक मरीज सामने आए और जिला ओरेंज झोन पहुँच गया था।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा