जिले की सीमाओं से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश किसी भी स्थिति में न हों:कलेक्टर ने बैठक में कोरोना वायरस को लेकर जारी गतिविधियां की चर्चा की

आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने हेतु जिले में जरूरी कार्यवाही निरंतर जारी रखना होगी। लोगों से लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाना जरूरी होगा। इसलिये जिसका जो दायित्व हैं, वह पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। अपने कार्यो में रूचि रखकर प्राथमिकता से पूर्ण करें।


लोगों से लाॅकडाउन सख्ती से पालन करवाएं, अनावश्यक रूप से लोग अपने घरों से बाहर न घूमनें दें। बिना वजह के बाहर घुमने वालों के प्रति सख्त रवैया रखें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमाओं से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश किसी भी स्थिति में न हों, अनुमति प्राप्त ही प्रवेश करें। चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारी ड्यूटी के दौरान चैकसी बरतें। उक्त निर्देश कलेक्टर ने बुधवार को जिला अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नगरीय निकायों के सीएमओं की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने आगे कहा कि नगरीय क्षेत्रों में जो गतिविधियां निरन्तर जारी है, उन्हें आगे भी रखें। जिन दुकानों एवं कार्याें के लिए छूट मिली हैं, वह सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य पालन करवाया जाएगा। कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि पूरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। 
 बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, एडीएम एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, एसडीएम द्वय महेन्द्र सिंह कवचे, मनीष कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे, सीएमएचओ विजय कुमार सहित नगरीय निकायों के सीएमओ एवं तहसीलदार मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर