कोरोना के खिलाफ आगर मालवा जिला जीत रहा है जंग

आगर मालवा-आगर जिला कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की ओर अग्रसर हो रहा है। अस्पताल में भर्ती जिले के 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 10 पूर्ण रूप से ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे स्वस्थ्य होकर सकुशल अपने घर पहुंचे है।


आगर नगर के हाटपुरा के एक ही परिवार के 6 सदस्य अस्पताल से घर पहुंचने पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा उनका तालियां बजाकर स्वागत किया गया। कोरोना रूपी वायरस को हराकर नया जीवन पाकर उक्त सभी मरीज और उनके परिजन बेहद खुश हैं। इन्होंने उनकी सेवा करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। स्वस्थ होने वालों में 03 व्यक्ति नलखेड़ा, एवं एक ग्राम पायली सुसनेर निवासी भी है, जो शासन, प्रशासन और डॉक्टर-नर्सेस की सेवा के लिए धन्यवाद दे रहे है 
हाटपुरा रहने वाले जबुर अनस आज बेहद खुश है। उसने कोरोना से लड़कर जंग जीती है। उसने कहा कि यह जंग जीतने में डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों आदि का बेहद सहयोग रहा है। सबने बहुत सेवा की है। बीमारी से लड़ने में मदद की। उसने जिले के नागरिकों से अपील की है कि घरों में रहकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपना और दूसरों के सेहत का पूरा ध्यान रखें।
 इसी तरह ग्राम पायली के रहने वाले मांगीलाल भी खुश दिखायी दिये। मांगीलाल कहते है कि मैं बहुत खुश हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। आज का दिन मेरे लिए एक नया जीवन मिलने जैसा है। मांगीलाल ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। ये सभी आज ही कोरोना की जंग जीतकर आर्डी-गाॅर्डी हॉस्पिटल उज्जैन से डिस्चार्ज होकर अपने घर आए हैं उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए नई जिंदगी में कदम रखने जैसा अहसास है। डॉक्टरों और उनकी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की है। सभी ने कोरोना से लड़ने में बहुत सहयोग किया है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार