नलखेड़ा के तीन जमाती एवं ग्राम पायली के मांगीलाल अपने घर के लिए हुवें रवाना

आगर-मालवा- आर्डी गार्डी उज्जैन में भर्ती जिले के 10 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मंगलवार को पूर्ण स्वस्थ्य हुए है। जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। स्वस्थ व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा ससम्मान उनके घर छोड़ा जा रहा है। 
  कलेक्टर संजय कुमार की उपस्थिति में सायं के समय तीन जमाती को नलखेड़ा एवं ग्राम पायली के मांगीलाल को उनके घर के लिए एम्बूलेंस द्वारा रवाना किया गया है। उक्त चारों व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होेने पर सकुशल अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए है।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा