राहत की खबर:दो पाॅजीटिव हुए स्वस्थ:जिला कोरोना मुक्त की और अग्रसर:गाजरिया के माखन की रिपोर्ट भी आई निगेटिव 

आगर-मालवा- सोमवार को जिले के लिए राहत की खबर आई है।कोरोना वायरस को लेकर जिले के पाॅजीटिव मरीजों में एक की अंतिम एवं दूसरे की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। दोनों मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर उन्हें प्रोटोकाॅल अनुसार 12 मई को जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर होम कोरेन्टाईन के लिए भेजा जाएगा। साथ ही गाजरिया निवासी एक-एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट पर निगेटिव आई है। 
  स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार ने बताया कि अलोट रोड़ बड़ौद निवासी जाहिदा बी एवं लोधापुरा निवासी सद्दाम मुल्तानी की सैम्पल जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय आगर के आइसोलेशन वार्ड में रखकर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया तथा उनके सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गए है। सोमवार को लेबोरेटरी से प्राप्त रिपोर्ट में जाहिदा की अंतिम तथा सद्दाम की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। सद्दाम की तीसरा सैम्पल जांच हेतु भेजा गया है। दोनों पाॅजीटीव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें प्रोटोकाल अनुसार मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम कोरेन्टाईन किया जाएगा। साथ ही 08 मई को सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर माखन पिता बापूजी निवासी गाजरिया को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। जिसकी सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने तथा स्वस्थ्य होने पर प्रोटोकाॅल अनुसार उसे घर के लिए रवाना किया गया है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार