सम-विषम नही अब प्रतिदिन खुलेगी किराना दुकाने
आगर मालवा-अब सम-विषम दिन किराना दुकान खोलने की बजाय सभी किराना दुकान प्रतिदिन खुली रहेगी।
जिले में कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर कल से किराना की सभी दुकाने 10 से 4 बजे तक खुली रहेगी।अब सम-विषम दिवस का पालन नही करना होगा। कलेक्टर संजय कुमार ने आज गुरुवार को इस संदर्भ का आदेश जारी कर दिया है।