सम-विषम नही अब प्रतिदिन खुलेगी किराना दुकाने

आगर मालवा-अब सम-विषम दिन किराना दुकान खोलने की बजाय सभी किराना दुकान प्रतिदिन खुली रहेगी।
जिले में कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर कल से किराना की सभी दुकाने 10 से 4 बजे तक खुली रहेगी।अब सम-विषम दिवस का पालन नही करना होगा। कलेक्टर संजय कुमार ने आज गुरुवार को इस संदर्भ का आदेश जारी कर दिया है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया