सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित व्यक्ति की मौत: सैम्पल जांच हेतु भेजा:रिपोर्ट आने तक शव चिकित्सालय में रखा जाएगा

आगर-मालवा-शनिवार को जिला चिकित्सालय आगर में भर्ती हुए देवीलाल पिता पुराजी निवासी खनोटा उम्र 50 वर्ष को सर्दी, खांसी एवं बुखार के सामान्य लक्षण होने पर सैम्पल लेकर लेबोरटरी भोपाल जांच हेतु भेजा गया है। उक्त व्यक्ति की चिकित्सालय में मृृत्यु हो जाने पर कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को लेकर शव जिला चिकित्सालय में रखा गया है।


स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार ने बताया कि खनोटा निवासी देवीलाल शनिवार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय आया था। जिसके द्वारा दी गई जानकारी अनुसार व्यक्ति हार्ट एवं किढ़नी की बीमारी से ग्रसित है, जिसका 15 मई को प्रायवेट चिकित्सक धीरेन्द्र पांडे सुसनेर सें उपचार करवाया गया। जहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर अगले दिन जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ। जहां की गई जांच में निमोनिया पाए जाने पर चिकित्सकों के निर्णयानुसार सैम्पल लेकर लेबोरेटरी जांच हेतु भेजा गया। उक्त व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में दोपहर 12 बजे मृृत्यु हो गई है। जिसका शव जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक जिला चिकित्सालय में रखा जाएगा। लेबोरेटरी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही शव परिवार को सदस्यों को सौंपे जाने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लेबोरेटरी दूरभाष पर चर्चा अनुसार व्यक्ति का सैम्पल पहुंच चुका हैं, जहां से देर रात्रि तक रिपोर्ट प्राप्त होना संभावित है। 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम