भाजपा ग्रामीण मंडल ने पुतला दहन कर चाइना के सामानों की जलाई होली

आगर मालवा(शब्द संचार न्यूज)


भाजपा ग्रामीण मंडल अध्य्क्ष प्रेम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को पिपलोन चौपाटी तनोडिया पर चायना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमलें के विरोध में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चीनी समानों की होली जलाकर विरोध प्रर्दशन किया।चीनी सैनिकों की कायराना हरकतों के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं द्वारा चीनी समानों का बहिष्कार का संकल्प लिया गया। शहीद हुए राष्ट्र के सपूतों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय,मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,उस्मानगनी मुलतानी,मधु गेहलोत,गोपाल टेलर,बहादुरसिंह राठौर,महेश शर्मा,डां.बहादुरसिंह, मांगुसिंह सिसोदिया,बनेसिंह राठौर,राहुल जैन,पंकज मित्तल, राहुल आंजना,महिपालसिंह राठौर,विजेन्द्रसिंह राठौर,ओमप्रकाश यादव,लोकेन्द्रसिंह,मोहनसिंह राठौर,गिरीश परमार,कालुसिंह यादव,बलरामसिंह,दीपक मंडवाल,दिलीपसिंह झाला,रमेश वर्मा,लाखन केलकरआदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा