भाजपा ग्रामीण मंडल ने पुतला दहन कर चाइना के सामानों की जलाई होली

आगर मालवा(शब्द संचार न्यूज)


भाजपा ग्रामीण मंडल अध्य्क्ष प्रेम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को पिपलोन चौपाटी तनोडिया पर चायना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमलें के विरोध में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चीनी समानों की होली जलाकर विरोध प्रर्दशन किया।चीनी सैनिकों की कायराना हरकतों के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं द्वारा चीनी समानों का बहिष्कार का संकल्प लिया गया। शहीद हुए राष्ट्र के सपूतों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय,मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,उस्मानगनी मुलतानी,मधु गेहलोत,गोपाल टेलर,बहादुरसिंह राठौर,महेश शर्मा,डां.बहादुरसिंह, मांगुसिंह सिसोदिया,बनेसिंह राठौर,राहुल जैन,पंकज मित्तल, राहुल आंजना,महिपालसिंह राठौर,विजेन्द्रसिंह राठौर,ओमप्रकाश यादव,लोकेन्द्रसिंह,मोहनसिंह राठौर,गिरीश परमार,कालुसिंह यादव,बलरामसिंह,दीपक मंडवाल,दिलीपसिंह झाला,रमेश वर्मा,लाखन केलकरआदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार