कानड़,भ्याना,पालडा,चांदनगांव व फतेहपुर मेंढकी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका  

आगर मालवा-कानड में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यूपीए गठबंधन मे केन्द्रीय मंत्री के रूप मे चीनी कम्पनियो को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयात करो मे छूट दी थी। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा कानड मंडल द्वारा मंडल मे पांच स्थानो भ्याना,पालडा,चांदनगांव, फतेहपुर मेंढकी व कानड में पूराने बस स्टैंड चौराहे पर कमलनाथ का पुतला जलाया गया।


पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सखलेचा, पूर्व विधायक शाजापुर अरूण भीमावद, करण सिंह यादव, कैलाश परिहार, मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल, कन्हैयालाल परमार, बाबूलाल बीजापारी, कैलाश गोरेलाल, योगेश शर्मा, सुरेन्द्र राठौर, गोपाल बीजापारी, यश बैरागी, मुकेश केलकर, बनेसिह चौहान, गोकुल चौहान, लक्ष्मण सिंह सरपंच,मनीष शर्मा भगवान सिंह गौड, रूघनाथ सिंह खिंची, आकाश बीजापारी, जीवन बीजापारी, महेश सूर्यवंशी, अंकुर शिंदे, राजेश आर्य, योगेश पालीवाल, जवान सिंह, देवीलाल मालवीय, दिलीप प्रजापति, कमल पाटीदार, रंजीत विश्वकर्मा, विनोद (करण) चन्दवंशी,राम राठौर, भवर मलडावदिया, गोपीलाल चौहान सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर