विश्व पर्यावरण दिवस: कोरोना योद्धाओं का सम्मान, पौधारोपण एवं काडा वितरण का हुआ आयोजन: बाटें मास्क लगाए ट्री गार्ड

आगर मालवा-शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आध्यात्म विभाग की जिला इकाई अंकित जागृति आनंद क्लब ने जिला स्तर पर आयोजन किया जिले की ब्लाक कार्यकारिणीयों सहित ग्रामीण अंचलों में भी ग्रामीण आनंदको ने गतिविधियां संचालित की ।


आगर नगर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट एवं चिंतामणि व्यास के आतिथ्य में निरंतर सफाई व्यवस्था में जुटे रहने वाले 50 सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त आनंदक रीना सेन, चोथमल जैन, दीपक शर्मा, सुनील जैन, राजेंद्र शर्मा, उपस्थित रहे।तनोडिया ब्लॉक प्रभारी दिनेश तिवारी के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा,त्रिकुटी चूर्ण एवं संघ वनी वर्टिका का वितरण तनोडिया ब्लाक मे किया गया। पर्यावरण तथा औषधियों के महत्व को बताकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी इस अवसर किया गया।


श्रीमती रामू बाई मंडवाल,शिक्षक अशोक शर्मा, वर्षा पालीवाल, माया भाटी, घनश्याम बेरागी शुभम कारपेंटर पिंटू चौधरी उपस्थित थे। बड़ौद ब्लाक में शहरी क्षैत्र मे आनंदक कैलाश भावसार, मनिष परमार,ईश्वर शर्मा, एवं ग्राम सुदवास,आखाखेड़ी,कानड,सोनचिड़ी समस्त प्रभारी आनंदक गणपतलाल मालवीय,सरपंच प्रतिनिधि जगदीशचंद्र शर्मा, जितेन्द्र चौहान द्वारा पौधा रोपण किया गया।साथ ही पौधौ पर ट्री गार्ड लगाए गए तथा मास्क वितरण का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य दीपिका जिंदल सहित अनेको आनंदको ने अपने घरो में पौधारोपण कर पर्यावरण कि रक्षा का संकल्प लिया।


जिला स्तर पर हुए आयोजन मे समस्त सहयोगी एवं आनंदको का आभार पवन शर्मा ने व्यक्त किया जानकारी जिला सम्पर्क व्यक्ति स्वाति सक्सेना ने दी ।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम