6 हजार 378 घर, 34 हजार 163 सदस्यों का सर्वे 

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- किल कोरोना अभियान के ग्यारवें दिन शनिवार को 6 हजार 378 घर व 34 हजार 163 सदस्यों का सर्वे दलों द्वारा किया है। जिसमें से 83 व्यक्तियों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के लक्षण पाएं गए है। जिलें में अब तक कुल 98 हजार 280 घर एवं 5 लाख 22 हजार 825 सदस्यों को सर्वे हो चुका हैं। इसमें 1261 व्यक्तियों के सर्दी, बुखार, खांसी लक्षण पाए गए है। 


विकासखण्ड नलखेड़ा के 1 हजार 54 घर व 5 हजार 720 सदस्य, सुसनेर के 1 हजार 789 घर व 9 हजार 815 सदस्य, बड़ौद के 1 हजार 826 घर व 9 हजार 200 सदस्य, कानड़ के 1 हजार 534 घर व 8 हजार 594 सदस्य तथा अर्बन आगर के 175 घर व 834 सदस्य का सर्वे किया है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम