9 दिन,85 हजार 353 घर,4 लाख 52 हजार से अधिक परिवारों का सर्वे:1084 व्यक्ति सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित मिलें

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज-राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में एक जुलाई से संचालित स्पेशल फिवर स्क्रीनिंग कैम्पने किल कोरोना के नोवें दिन गुरूवार को 8134 घर व 42483 परिवार के सदस्यों का सर्वे किया। इस प्रकार जिले में विगत नौ दिनों में 85 हजार 353 घर एवं 4 लाख 52 हजार 888 सदस्यों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। सर्वेक्षित परिवारों में 1084 व्यक्ति सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित मिलें है। 


मिडिया अधिकारी आर.सी. ईरवार द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 9 जुलाई को विकासखण्ड नलखेड़ा के 1340 घर व 7208 सदस्य, सुसनेर के 2337 घर व 13313 सदस्य, बड़ौद के 2013 घर व 10045 सदस्य, कानड़ के 1773 घर व 8910 सदस्य तथा अर्बन आगर के 671 घर व 3007 सदस्यों का सर्वे किया है। आज सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित 97 व्यक्तियों की प्रविष्टि सर्वे प्रपत्रों में की है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम