आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- आगर शहर के वार्ड नम्बर-20 सदर बाजार में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की गत दिवस कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।
कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, जिला मीडिया अधिकारी आर.सी. ईरवार, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजीव कुमार बरसेना, डॉ. महेन्द्र यादव एपीडिमो लाजिस्ट व आभूषण पॉल ने वार्ड में पहुंचकर पाजिटिव व्यक्ति की पत्नि व किराये के मकान के स्वामी, पत्नि तथा बच्चों का सेम्पल हेतु एम्बुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस मौके पर सर्वे टीम द्वारा वार्ड में निवासरत 56 घरों के 276 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रेनिंग की गई, उक्त घरों के सभी व्यक्ति के सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे जाएंगें। सीएमएचओ ने संबंधित को संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेंक्ट हिस्ट्री व अन्य जानकारी हेतु एपीडिमोलाजिस्ट को अवगत कराने के निर्देश दिए। जिससे की कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सीएमएचओ ने वार्ड का भ्रमण कर निवासरत व्यक्तियों को सावधानी एवं सतर्कता बरतने की समझाईश दी गई। रहवासियों को अपने घरों पर रहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं चेहरा ढंकने के मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करने को कहा गया।