भारत स्काउट गाइड जिला संघ आगर ने चलाया कील कोरोना अभियान 

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज-भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ आगर के तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी के.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में छावनी नाका,चौराहा, बड़ौद चौराहा एवं तहसील चौराहा पर कील कोरोना अभियान के अंतर्गत श्री संस्कार अकैडॅमी आगर की ओर से उपलब्ध कराये गये मास्क का वितरण कर ’’मास्क पहनना, सोशल डिस्टेन्स का पालन करना एवं बार-बार साबुन से हाथ धोना’’ हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया।


राहगिरों को मास्क का वितरण कर उसे लगाने के तरिके एवं उसकी उपयोगिता, सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की प्राथमिकता एवं बार-बार सही तरिके से हाथ धोने हेतु जागरूक किया गया। कोरोना मुक्त जिला हो इस मनोभाव से यह अभियान चलाया गया। भाजपा जिलाअध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी,करणसिंह,पूर्व विधायक गोपाल परमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अजय जैन,डॉ पंकज अटल जिला संघ उपाध्यक्ष एवं जयभारत मंच के प्रान्त अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 


इस कार्यक्रम में मनोज शर्मा , सत्यनारायण शर्मा जिला संघ अध्यक्ष, कालूसिंह वर्मा , रामप्रसाद सुर्यवंशी , मनोहर शर्मा, श्री कमलेश सोनी, श्रीमती अंगुरबाला खमोरा, श्रीमती प्रमिला भटनागर उपाध्यक्ष , मांगीलाल बिसावत जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला संगठक गाइड ने राहगिरों को मास्क लगाकर प्रोत्साहित किया।


कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती अनुभूति सिंह (गाईड) जिला संघटक ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला अतिथियों एवं जिला पदाधिकारियों को भारत स्काउट एवं गाईड म.प्र. की डायरी एवं कैलेण्डर भी वितरित किये गये।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम