गजल

मिली जब से ख़बर तेरी गली की


ज़रूरत रास आई ज़िंदगी की


नहीं होती हैं पूरी मरते दम तक


हज़ारों ख़्वाहिशें हैं आदमी की


किसी का ग़म सुनेगा किसको फ़ुर्सत


पड़ी है सबको अपने अपने जी की


कहे तो जा रहे अशआर कितने


कमी है उनमें लेकिन ताज़गी की


बग़ावत कर ली आख़िर तीरगी से


जला कर एक शम्मां रोशनी की



सम्पर्क सूत्र: 103/19 पुरानी कचहरी कॉलोनी, नज़दीक इम्प्रेशन इंस्टिट्यूट हाँसी 125033


ज़िला हिसार(हरियाणा)


मोबाईल नंबर:9996266210


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर