गजल

मिली जब से ख़बर तेरी गली की


ज़रूरत रास आई ज़िंदगी की


नहीं होती हैं पूरी मरते दम तक


हज़ारों ख़्वाहिशें हैं आदमी की


किसी का ग़म सुनेगा किसको फ़ुर्सत


पड़ी है सबको अपने अपने जी की


कहे तो जा रहे अशआर कितने


कमी है उनमें लेकिन ताज़गी की


बग़ावत कर ली आख़िर तीरगी से


जला कर एक शम्मां रोशनी की



सम्पर्क सूत्र: 103/19 पुरानी कचहरी कॉलोनी, नज़दीक इम्प्रेशन इंस्टिट्यूट हाँसी 125033


ज़िला हिसार(हरियाणा)


मोबाईल नंबर:9996266210


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास